Home बाँका राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार का...

राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार का पार्टी से जाना पीड़ा के साथ उत्साह भी दे गया

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल

Bihar: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को बांका समुखिया जिला कार्यालय में दिनभर की विभिन्न बैठकों में शामिल हुए इस दौरान भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का पार्टी से जाना पार्टी को पीड़ा के साथ उत्साह भी दे गया अब भाजपा कार्यकर्ता सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे हम मेहनत की बदौलत भ्रष्टाचार के खंभे पर टिकी बिहार सरकार को उखाड़ फेकेंगे, उन्होंने कहा कि हम 2024 का लोकसभा चुनाव तो जीतेंगे 2025 में बिहार में भाजपा का पहला मुख्यमंत्री बनाएंगे पार्टी ने विश्वासघात को अवसर में बदलने का काम शुरू कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”64″ order=”desc”]

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार तीन खंभे पर टिकी है पहला खंभा भ्रष्टाचार में सजा पा चुकी है, दूसरा भ्रष्टाचार का आरोपित है और तीसरा भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन देने वाला है, पिछली बार राजद से गठबंधन तोड़ते वक्त मुख्यमंत्री ने कहा था कि कफन में जेब नहीं होती है, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद से अलग हुए नीतीश कुमार को अब जवाब देना चाहिए कि राजन भ्रष्टाचार से मुक्त कैसे हो गई, वह कितनी बार पाला बदलेंगे, जनता की आंखों में कितनी बार धूल झोकेंगे और जनमत का अपमान करेंगे। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

जनता ने इन्हें पिछले चुनावों में ही नापसंद कर दिया था, मगर प्रधानमंत्री के विशेष अभियान से एनडीए सत्ता में लौट सकी जो लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सीटिंग सांसदों का टिकट काट कुर्बानी दी बांका के जदयू सांसद ही बता सकेंगे कि वे इतने मतों के अंतर से किनके नाम पर जीते हम जनता की आवाज बनने के लिए सड़कों पर उतरेंगे, इस दौरान पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने सूखे की स्थिति में बांका में बिजली की कटौती पर सवाल उठाया और कहा कि बांका में ऐसा सूखा पहले कभी नहीं हुआ, सरकार अविलंब सुखाड़ की घोषणा कर किसानों को मुआवजा दे इस मौके पर बांका पार्टी जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, अजय दास, मनोज यादव शामिल रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

Exit mobile version