Home राष्ट्रीय खबरें रामायण सीरियल में बने रावण अरविंद द्विवेदी की हार्ट अटैक से मौत

रामायण सीरियल में बने रावण अरविंद द्विवेदी की हार्ट अटैक से मौत

सुपर हिट सीरियल रामायण में रावण

Ravana Arvind Dwivedi made in Ramayana serial dies of heart attack

रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार अरविंद द्विवेदी
रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार अरविंद द्विवेदी

Desk: रामानंद सागर की सुपर हिट सीरियल रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार अरविंद द्विवेदी की हार्टअटैक से मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने किया है। हालांकि अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह कई बार फैल चुकी है बीते वर्ष 2019 के मई महीने में ही अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह जंगल में आग की तरह फैल गई थी, उस दौरान उनके भतीजे कौस्तुभ द्विवेदी ने ट्वीट कर फैल रहे अफवाह का खंडन किया था और उसे फेक न्यूज़ बताया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामानंद सागर की सबसे चर्चित और लोकप्रिय सीरियल रामायण जो आज भी लोगों के दिलों में एक अलग स्थान एक अलग पहचान बनाए हुए हैं, उस सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद द्विवेदी की मौत से संबंधित पुष्टि करते हुए कौस्तुभ ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, हार्ट अटैक आने के बाद उनके शरीर के कई हिस्सों ने काम करना बंद कर दिए था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बुधवार को उनका दाह संस्कार किया गया।

आपको बताते चलें कि रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद द्विवेदी मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, शुरुआती समय में अपने करियर की शुरुआत फिल्म पराया धन से की थी, जिसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती फिल्मों में कार्य किया और अपनी पहचान को कायम रखा।

अरविंद द्विवेदी लगभग 300 के करीब फिल्मों में कार्य किया है, उन्होंने रामायण के अलावा एक और चर्चित सीरियल विक्रम और बेताल में भी अहम रोल प्ले किया उस सीरियल में भी राम के किरदार निभाने वाले अरुण गोविंद भी अरविंद त्रिवेदी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में रह चुके हैं, गुजराती सिनेमा में अहम योगदान निभाने के लिए अरविंद द्विवेदी को अवार्ड भी मिले हैं, गुजरात सरकार के द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया है, वही चर्चित और लोकप्रिय सीरियल रामायण में रावण के किरदार निभाने को लेकर उनकी बेजोड़ अदाकारी लोगों के दिलों में सदियों तक राज करेगी।

Exit mobile version