Home रामगढ़ रामगढ़ में पंचायती राज मंत्री का पुतला दहन कर वार्ड सदस्यों ने...

रामगढ़ में पंचायती राज मंत्री का पुतला दहन कर वार्ड सदस्यों ने की जमकर नारेबाजी

रामगढ़ में पंचायती राज मंत्री का पुतला फूंकते वार्ड सदस्य

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा नगर चौक पर मंगलवार को वार्ड सदस्यों ने पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से पंचायती राज मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष विशेष श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र के जनता के प्रतिनिधियों के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान नहीं किया गया है पंचायती राज मंत्री भी जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि है बावजूद इसके उन्होंने वार्ड सदस्यों को निरक्षर कहकर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है वार्ड सदस्य बर्दाश्त नहीं करेंगे। ‌

इससे पहले वार्ड सदस्य संघ ने गोड़सरा सूर्य सरोवर पर एक बैठक कर पंचायती राज मंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया, इसके बाद उनका पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए भ्रमण किया गया दुर्गा चौक पर पुतला फूंक कर नारेबाजी करते हुए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई है, बैठक व पुतला दहन में पवन तिवारी, मनीष कुमार, सुधीर सिंह सहित कई वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version