Home रामगढ़ रामगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार जख्मी

रामगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार जख्मी

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है, घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है दो अलग-अलग जगहों पर हुई घटना में पहली घटना सिसोड़ा कलानी पथ पर महुआरी गांव के समीप हुई जहां खड़ी बाइक पर बैठे लोगों को विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए वही दूसरे बाइक सवार लोगों को भी चोटें आई हैं, जख्मी में सत्येंद्र कुशवाहा पिता विरोधी कुशवाहा वही दूसरा अजय कुमार सिंह पिता स्वर्गीय विंध्याचल सिंह महुआरी रामगढ़ एवं दूसरा बाइक सवार टिंकू अध्याय व संजय उपाध्याय बगाढ़ी गांव के बताए जाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल युवक

दूसरी घटना रामगढ़ बडोरा पथ पर नटवां डेरा के समीप हुई वहां राजद नेता जयप्रकाश सिंह पर सांड ने हमला कर दिया जिससे वे जख्मी हो गए इन सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है, बताया जा रहा है कि राजद नेता नटवां डेरा से अपने घर बड़ौदा आ रहे थे इसी दौरान नहर पुलिया के पास सांड ने उठाकर पटक दिया गनीमत यह रही कि दूसरी बार सांड ने प्रहार नहीं किया, इन सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया सभी जख्मी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। ‌

Exit mobile version