Bihar: पटना जिले के बाढ़ प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कॉलेज में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कर रहे दर्जनों शिक्षकों की तबियत अचानक खरब हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है की खराब खाना खाने के कारण दर्जनों शिक्षकों की तबियत खराब हुई है। जानकारी के अनुसार रात का खाना खाने के बाद कई शिक्षकों को पेट दर्द, वॉमिटिंग एवं लूज मोशन होने लगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिस कारण कई शिक्षक के कमजोरी होने के कारण चक्कर भी आ रहा था। जिन्हे इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। वही तीन शिक्षकों का इलाज अभी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक अभी प्राइवेट नर्सिंग होम में आईसीयू में भर्ती है। बाकी शिक्षक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेनिंग स्कूल लौट गए। वही जब मीडियाकर्मी इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पहुंचे तो कॉलेज प्रभारी ने गेट पर अंदर से ताला लगाकर मीडिया की एंट्री रोक दी।
जिसके बाद शिक्षकों से जब उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 बजे से पहले बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है। पीटीईसी बाढ़ में 5 दिनों के लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें इस बात का डर है कि अगर वे खाने की शिकायत करते हैं, तो उनका सर्टिफिकेट रोक दिया जा सकता है।
Post Views: 119