Home पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की शराबबंदी खत्म करने की मांग

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की शराबबंदी खत्म करने की मांग

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में लागू शराबबंदी को खत्म करने की मांग की है, दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेताया था कि शराब रुकने वाला नहीं है, अब बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है, सैकड़ों लोग जहरीली शराब से मर चुके हैं, और पुलिस महिलाओं के कमरे में घुस रही है, नीतीश कुमार की जिद ने बिहार को बर्बाद कर दिया, सरकार को राजस्व की क्षति हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फेल हो गया पूरी तरीके से शराबबंदी

लालू यादव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस महिलाओं कमरे में घुस रही है, बिहार में शराबबंदी के नाम पर यही हो रहा है, 2016 में शराबबंदी का ऐलान करने के बाद नीतीश कुमार मुझसे बात करने आए थे उन्होंने कहा था कि शराबबंदी कर रहे हैं, हमने उनको समझाया था कि इसे लागू करना बेहद मुश्किल है।

बिहार के चारों ओर बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नेपाल में शराब बिकेगी तो हमारे यहां पहुंचेगी ही, हमने पहले ही नीतीश कुमार को कहा था कि शराबबंदी को सही से लागू करने का उपाय सोच लो, लेकिन नीतीश नहीं समझे अब खुलेआम शराब की होम डिलीवरी हो रही है, लोगों की मौत हो रही है, सरकार का हजारों करोड़ो का टैक्स भी गया।

मीडियाकर्मियों ने लालू प्रसाद से पूछा कि क्या बिहार में शराबबंदी खत्म होनी चाहिए, इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि खत्म करेंगे या नहीं यह नीतीश कुमार जाने, लेकिन हमने तो पहले ही कहा था कि शराबबंदी चलने वाली नहीं है, इसलिए इसे खत्म कर दो बिना सोचे विचारे फैसला ले लिया, फेल हो गया पूरी तरीके से शराबबंदी।

इस दौरान मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए लालू यादव ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी लागू हो रही थी तब जदयू-राजद की सरकार थी, हमने उसी वक्त कहा था कि ताड़ी पर रोक नहीं लगेगी, तब नीतीश कुमार ने कहा था कि हम बाहर से लोगों को बुला रहे हैं, जिससे ताड़ी से नीरा बनेगा और पासी समाज के लोगों को फायदा होगा लेकिन कहां गया नीरा पासी समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

लालू यादव ने कहा कि उन्होंने 2016 में भी शराबबंदी का समर्थन किया था, उन्होंने शराबबंदी का समर्थन किया था लेकिन जहरीली शराब से लोगों को मरवाने का समर्थन नहीं किया था, होम डिलीवरी के लिए समर्थन नहीं किया था, ना महिलाओं को बेइज्जत करने के लिए समर्थन किया था, कौन इसका समर्थन करेगा जो नीतीश करवा रहे हैं।

Exit mobile version