Home बिहार मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, गर्म हवा एक बार फिर मचा...

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, गर्म हवा एक बार फिर मचा सकती है तांडव

गर्म हवा

Bihar: बिहार में गर्म हवाएं एक बार फिर तांडव मचा सकती हैं इस बार भी वैसे ही हालात बन रहे हैं, 3 साल पहले औरंगाबाद और आसपास के जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चल रही थी गर्म हवाओं से 4 दिनों में ही 137 लोगों की जान चली गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अप्रैल माह में गर्म हवाओं की रफ्तार 22 से 24 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है यानी खतरे की घंटी 50% तक पहुंच गई है गर्म हवा की रफ्तार को लेकर औरंगाबाद, गया, नवादा, सासाराम, और भभुआ के पठार क्षेत्र बताते हुए मौसम विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है, मौसम विभाग के अनुसार औरंगाबाद, गया, नवादा, सासाराम, बिहार के पठार क्षेत्र हैं इन पठारी क्षेत्रों की प्रकृति ही ऐसी है जो थोड़ी सी गर्मी में काफी गर्म हो जाते हैं इस कारण इन क्षेत्रों में खतरा अधिक होता है।

मौसम विभाग ने लू के खतरे को लेकर लोगों को अलर्ट कर दिया है आम लोगों को अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका ऐसे जिले हैं जहां बड़ा खतरा है इन जिलों में लोगों को सावधान रहना होगा, बिना काम के घर से नहीं निकल ने चेतावनी दी गई है और यह अलर्ट किया गया है कि लू से बचने के लिए उचित सावधानी बरती जाए तथा अनावश्यक तरीके से घर से बाहर नहीं निकला जाए, राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री हो गया है 24 घंटे में बक्सर में सबसे अधिक 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया इसके साथ ही राज्य के दक्षिणी भाग के अधिकतर स्थानों पर लू की स्थिति बनी हुई है।

प्रदेश के उत्तर भागों में अभी भी पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह होता से डेढ़ किलो मीटर ऊपर तक बना हुआ है जबकि राज्य के दक्षिणी भागों में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव है जिसकी प्रति 6.8 किलोमीटर प्रति घंटे की है, इसके प्रभाव से राज्य का मौसम अगले 5 दिनों तक शुष्क रहेगा और राज के दक्षिणी भागों में लू की स्थिति भी बनी रहेगी, मौसम विभाग ने लोगों को लू को लेकर सावधान रहने की अपील की है कई इलाकों के लिए चेतावनी के साथ लोगों को घर में रहने को कहा गया है।

Exit mobile version