Home मोहनिया मोहनिया चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग ने पकड़ा कफ सिरप लदा पिकअप,...

मोहनिया चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग ने पकड़ा कफ सिरप लदा पिकअप, कागजात नहीं पाए गए सही

पिकअप को रोककर जांच करती पुलिस

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय थाना के अकोढ़ी गांव के समीप चेकपोस्ट पर बने जांच चौकी पर मद्य निषेध विभाग ने एक पिकअप को पकड़ा जिसमें कफ सिरप लदा था पिकअप यूपी से बिहार में आ रही थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

Under Mohania police station area of Kaimur district, the Prohibition Department caught a pickup at the check post near Akodhi village of the local police station, which was carrying cough syrup, the pickup was coming from UP to Bihar.

विभाग के वरीय पदाधिकारी पिकअप जब्त करते हुए, मामले की जांच में जुट गए, इस संबंध में मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट की जांच चौकी पर यूपी तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है, गुरुवार को मद्य निषेध विभाग की टीम ने यूपी की तरफ से आ रही एक पिकअप को रोककर तलाशी ली।

Seizing the pickup, the senior officers of the department got involved in the investigation of the matter, in this regard, Superintendent of Prohibition Department Rakesh Kumar told that the vehicles coming from the UP side are being intensively checked at the check post of the checkpost, Thursday. The team of Prohibition Department of liquor stopped a pickup coming from UP side and searched it.

उक्त पिकअप में कफ सिरप लदा था, पिकअप को जब्त कर लिया गया और कफ सिरप से संबंधित कागजात की जांच ड्रग इंस्पेक्टर से कराई गई जिसमें कागजात सही नहीं पाए गए जिसके बाद पिकअप व कफ सिरप को जब्त कर चालक और इसमें संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

The said pickup was loaded with cough syrup, the pickup was confiscated and the documents related to cough syrup were checked by the drug inspector, in which the papers were not found correct, after which the pickup and cough syrup were seized and against the driver and others involved in it. Action is being taken.

Exit mobile version