Home कटिहार मैट्रिक परीक्षा में अनुतीर्ण होने पर छात्रा ने फंदा लगा किया आत्महत्या

मैट्रिक परीक्षा में अनुतीर्ण होने पर छात्रा ने फंदा लगा किया आत्महत्या

Bihar: कटिहार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 29 मार्च 2025 को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्रों के चेहरे पर ख़ुशी तो कई छात्रों के चेहरे पर मायूसी है। इसी बिच एक खबर कटिहार से आ रहा है, जंहा मैट्रिक परीक्षा में अनुतीर्ण होने पर एक छात्रा के द्वारा फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर लिया गया है। मृतक छात्रा की पहचान प्रखंड जमीरा पंचायत के करीमगंज गांव निवासी तपन राय की पुत्री दीपा राय के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर मृतका के पिता तपन राय ने बताया कि वह बारसोई प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरूआ जमीरा की छात्रा थी। मैट्रिक परीक्षा में उसको कुल प्राप्तांक 179 प्राप्त हुए थे। जिससे वह शनिवार से ही गुमशुम थी। उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर जब घर में कोई नहीं था, तो उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय मृतका के पिता मजदूरी करने गए थे। जबकि माता पड़ोस के घर में गई थी।

मृतका अपने तीन बहन एवं एक भाई में सबसे छोटी थी। वही स्वजन ने घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराये बिना समीप के शमशान में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं जब इस सम्बन्ध में बारसोई थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्हें किसी प्रकार कि जानकारी नही है।

 

 

 

Exit mobile version