Home मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में 6 महीने के मासूम की तलवार से काटकर हत्या

मुजफ्फरपुर में 6 महीने के मासूम की तलवार से काटकर हत्या

ns news

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके में 6 माह के मासूम की तलवार से काट कर हत्या कर दी गई हमलावर पिता को मारना चाहते थे लेकिन हमले के वक्त मासूम पिता की गोद में था जैसे ही पिता पर हमला किया वह झुक गए तलवार का दूसरा वार मासूम को लगा जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काजी मोहम्मदपुर थाना

जानकारी के अनुसार कटही पुल इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है बदमाशों के द्वारा दुधमुँहे बच्चे की तलवार से काट कर हत्या कर दी गई वह बच्चे के पिता राजा पटेल की हत्या करने आए थे तलवार से बदमाशों के द्वारा एक बार वार पिता पर भी किया गया था खुद को बचाने के लिए पिता छिपे तलवार उनके सिर और गर्दन पर किसी से खून निकलने लगा तभी नकाबपोश बदमाशों ने दूसरा वार किया जो पिता की गोद में बच्चे के सिर पर लगा सिर कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसी बीच बदमाश पुल से 20 फीट नीचे कूद गए जहां रेलवे लाइन पर एक ट्रेन रुकी हुई थी जिसमें सवार होकर वह भाग निकले घटना के बाद बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां से बच्चे को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई काफी संख्या में लोग थाने पहुंच गए घटना की सूचना पर थानेदार सत्येंद्र सिन्हा और सब इंस्पेक्टर शशि भगत मृत बच्चे के पिता का फर्द बयान पर जांच की कवायद में जुट गए हैं।

बताया जा रहा है कि वह कटही पुल इलाके के रहने वाले हैं सब्जी बेचकर जीवन यापन करते हैं उनके पिता को पैरालाइसिस अटैक हुआ था इसलिए वे चल फिर नहीं रहे थे उन्हीं के लिए व्हीलचेयर खरीदने पत्नी और बेटे को गोद में लेकर मोतीझील जा रहे थे जैसे ही वह तीनों पुल पर चढ़े तभी एक नकाबपोश व्यक्ति हाथ में तलवार लिए आया और उसने उन पर जोरदार वार किया वह किसी तरह तो बच गए लेकिन दूसरी वार से उनके बच्चे की मौत हो गई।

मृत बच्चे के पिता ने बताया कि हमलावर का चेहरा गमछे से ढका हुआ था इसलिए वह उसे पहचान नहीं सके उन्होंने किसी से किसी भी प्रकार के विवाद से इनकार किया है, हमलावर की उम्र 30 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है घटना के बाद मृतक बच्चे की मां बदहवास इधर उधर भाग रही थी मां के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया वह बार-बार अपने बेटे के शव से लिपट कर रो रही थी घटना के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है थानेदार के द्वारा उचित और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए को शांत कराया गया है।

Exit mobile version