Home मुंगेर मुंगेर में देवर भाभी की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

मुंगेर में देवर भाभी की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

ns news

Bihar: मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्तपुर गांव में देवर और भाभी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है दोनों घर में सोए हुए थे बेड के नीचे देवर की लाश और बेड पर भाभी की लाश मिली है दरअसल बुधवार की सुबह अपराधियों ने घर में घुसकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, मृतक की पहचान मनीष कुमार और राशि के रूप में हुई है, राशि के पति मनोज कुमार मध्यप्रदेश में रहकर नौकरी करते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घर से खोखा भी बरामद किया है वही राशि की कई ऐसी तस्वीरें मिली है जिसमें वह पुलिस की वर्दी में है यह बात चर्चा का विषय है पुलिस हत्या के कारणों का जांच कर रही है कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोगों की नींद खुली जिसके बाद वह घटनास्थल की ओर दौड़े तो देखा कि मनोज के भाई मनीष कुमार एवं उनकी पत्नी राशि की लाश बेडरूम में पड़ी थी, मृतक मनीष कुमार की मां ने बताया कि हम लोग घर में सोए थे, घर में मेरे अलावा चार अन्य सदस्य भी सोते हैं सुबह गोली की आवाज सुनी तो आकर देखा कि मनीष अपने कमरे में मृत पड़ा था जबकि उनकी बड़ी बहू पलंग पर छटपटा रही थी और कुछ देर में उसकी भी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि राशि के पति मनोज कुमार मध्य प्रदेश के धागा फैक्ट्री में काम करते है, 4 महीनों से घर नहीं आए हैं वहीं मृतका की एक 11 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है दोनों मां के पास ही रहते हैं हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है, राशि के कमरे में पुलिस की वर्दी पहने तस्वीर लगी हुई है जबकि वह पुलिसकर्मी भी नहीं है उसने पुलिस की वर्दी क्यों पहन रखी है यह किसी को नहीं पता, इस संबंध में नया रामनगर थानाध्यक्ष कोशल कुमार ने बताया कि 2 की हत्या की बात सामने आई है घटना की छानबीन की जा रही है घर से एक खोखा बरामद किया गया है।

Exit mobile version