Home सीतामढ़ी नशे में धुत देवर ने भाभी को मारी गोली हुई मौत, मचा...

नशे में धुत देवर ने भाभी को मारी गोली हुई मौत, मचा कोहराम

पुलिस की हिरासत में हत्या का आरोपी देवर

Bihar: सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवर ने भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी, इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना के बाद से मृतका के मायके में कोहराम मचा हुआ है, फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतका की फाइल फोटो
मृतका की फाइल फोटो

The brother-in-law shot dead sister-in-law under the city police station area of Sitamarhi district, this incident has created a stir in the area, as soon as the information about the incident was received, the police reached the spot and taking quick action, arrested the accused. Since then there has been an uproar in the house of the deceased, at present the police is trying to find out the cause of the incident.

बताया जा रहा है कि डॉ अनिल सिंह के छोटे बेटे आशु सिंह ने नशे की हालत में अपनी सगी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी, मृतका की पहचान अभिषेक सिंह की पत्नी मेघा कुमारी के रूप में की गई है, घटना की सूचना मिलते ही मायके वाली घटनास्थल पहुंचे, मृतका के परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

It is being told that Dr. Anil Singh’s younger son Ashu Singh shot and killed his real sister-in-law in a state of intoxication, the deceased has been identified as Megha Kumari, wife of Abhishek Singh, as soon as the incident was reported, the maternal uncle Wali reached the spot, the relatives of the deceased are accusing the in-laws of murder.

घटना के पीछे कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है, हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर किस वजह से देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या की, पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आशु सिंह को हिरासत में ले लिया गया है, पुलिस आशु सिंह से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

The reasons behind the incident are yet to be known, the question in everyone’s mind is that why did the brother-in-law shoot his sister-in-law, Ashu Singh took quick action as soon as the police got information about the incident. has been taken into custody, the police is interrogating Ashu Singh and has started investigating the matter.

Exit mobile version