Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़ौना से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट एवं चाकू बाजी के मामले में फरार चल रहे, एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान राकेश राय उर्फ राकेश राज पिता गिरजा राय के रूप में हुई है जो बढ़ौना के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बताते चलें की 8 जून 2023 के तिथि को दिन के 10 बजे गिरफ्तार युवक के द्वारा पन्नू पासवान नाम के व्यक्ति के दुकान का ताला तोड़ा जा रहा था, जिसे उसी गांव के चंदन कुमार पिता राजेंद्र पासवान ने देख लिया, जब ताला तोड़ने से मना किया तो नाराज राकेश राज के द्वारा चंदन कुमार के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया गया था, जिसमें चंदन कुमार के गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद राकेश राज फरार चल रहा था, करीब 2 वर्ष बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट एवं चाकू बाजी मामले में नामजद आरोपी राकेश राज को सुबह के पहर गुप्त सूचना का आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जो शराब के नशे में भी था, गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Post Views: 214