Home बिहार महिला विधायक ने उठाया विधानसभा में भोजपुरी एल्बम्स में अश्लीलता का मामला

महिला विधायक ने उठाया विधानसभा में भोजपुरी एल्बम्स में अश्लीलता का मामला

कांग्रेस की महिला विधायक प्रतिमा दास

Bihar: भोजपुरी फिल्म और गानों से फ़ैल रही अश्लीलता का मामला विधानसभा में उठने लगा है, कांग्रेस की महिला विधायक प्रतिमा दास ने भोजपुरी फिल्मों और गानों की अश्लीलता को लेकर बिहार विधानसभा में ध्यानाकर्षण किया, सरकार से सवाल पूछे कि इस तरह से अश्लील गीत बनाए जा रहे हैं इसमें कोई रोक-टोक नहीं है भोजपुरी गायक किसी भी अश्लीलता की हद पार तक भोजपुरी गाने को गा रहे हैं, जिससे समाज और परिवार के साथ सुनना शर्मिंदगी की बात हो गई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार विधानसभा

उन्होंने बताया कि ध्यानाकर्षण के माध्यम से इस मसले को सरकार के सामने रखना चाहती हैं वह चाहती हैं कि एक सेंसरशिप सरकार बनाएं, कलाकार भोजपुरी गीत गाते हैं या बनाते हैं। वह पहले सेंसरशिप में अप्लाई करें और सरकार उसे अप्रूव्ड करें, उसके बाद वह लोगों के बीच आए, जिसके बाद सरकार की तरफ से भी आश्वासन दिया गया कि इस पर सरकार काम करेगी।

‌अश्लील गानों को लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने गायक और लोरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी कहते हैं कि जब वह कला संस्कृति मंत्री थे तो इस तरह के सेंसर से बोर्ड बनाने की बात उन्होंने कही थी लेकिन ज्यादा दिन सरकार नहीं रह पाने के कारण मामला अधर में अटक गया, उन्होंने लगभग 20,000 गाने लिखे 700 से ज्यादा फिल्मों के लिए गाने लिखे, अश्लीलता पर रोक जरूरी है, भारत में अब तक जितने भी भाषा है, हालांकि भोजपुरी भाषा नहीं है इस तरह के अश्लील भोजपुरी फिल्म और एल्बम्स पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है।

Exit mobile version