Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
On Tuesday, under Kudra police station area of Kaimur district, CPI-ML workers took out a procession, burnt an effigy of Prime Minister Narendra Modi, protestors raised slogans against the government and demanded a ban on the increase in prices.
प्रदर्शनकारियों में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य कमेटी सदस्य दुखी राम, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य मुन्ना राम, प्रखंड सचिव महेश लाल, गोपाल सिंह ओम प्रकाश शाह, रामचंद्र चौधरी, मनोज चौधरी, विजय शाह, देव शंकर पासवान, संतोष पासवान व अन्य लोग शामिल थे।
कार्यकर्ताओं लाल झंडे व बैनर के साथ कुदरा बाजार, जीटी रोड, लालापुर बाजार समेत विभिन्न चौक चौराहों और मार्गो का भ्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान सभा भी की गई, जीटी रोड के भभुआ रोड चौराहे पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महंगाई के मुद्दे को लेकर पार्टी के द्वारा 5 से 13 अप्रैल तक प्रतिरोध सप्ताह मनाया जा रहा है, इसके तहत जगह-जगह प्रदर्शन कर महंगाई के मुद्दे पर लोगों को लामबंद किया जा रहा है, पेट्रोल डीजल, खाद्य पदार्थों की महंगाई से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, सरकार को अविलंब की कीमतों पर रोक लगानी चाहिए।