Home चैनपुर मदुरना 6 हत्यारोपियों के घर नोटिस चस्पा सरेंडर ना करने पर होगी...

मदुरना 6 हत्यारोपियों के घर नोटिस चस्पा सरेंडर ना करने पर होगी कुर्की

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में एक युवक की निर्मम हत्या करने के मामले को लेकर 6 हत्यारोपियों के घर चैनपुर पुलिस के द्वारा न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार चस्पा किया गया है, इश्तेहार चस्पा के दौरान, डुगडुगी बजवाकर मौके पर मौजूद लोगों को न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार को पुलिस ने सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इश्तेहार चस्पा से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम मदुरना में 12 नवंबर 2022 की तिथि को एक युवक की हत्या हुई थी, हत्या के मामले में 1 दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर मृतक के परिजनों के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, उक्त मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि शेष लोगों के घरों में न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार चस्पा किया गया, जिन घरों में इश्तिहार चस्पा हुआ है।

उसमें अरुण सिंह पिता स्वर्गीय राजनाथ सिंह, शरीफ सिंह पिता स्वर्गीय राजनाथ सिंह, धर्मू सिंह पिता शरीफ सिंह, बृजनंदन सिंह पिता लालचंद सिंह, सरवन सिंह पिता ठाकुर सिंह एवं बृजेश सिंह पिता लालचंद सिंह का नाम शामिल है, सभी लोग हत्या के मामले में नामजद आरोपी हैं, न्यायालय द्वारा आत्मसमर्पण के लिए 1 माह का समय दिया गया है, निर्धारित समय अवधि में अगर संबंधित आरोपित न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो संबंधित लोगों के घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी।

आपको बताते चलें 12 नवंबर 2022 की तिथि को गांव के ही राहुल कुमार सिंह पिता राजेश्वर सिंह को ग्राम मदुरना के ही 1 दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था, उक्त घायल युवक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिस युवक के ऊपर लड़की को भगाने का आरोप था, मृतक उसके चाचा के लड़के थे, मामले में गांव के मुखिया सहित लगभग एक दर्जन के ऊपर मृतक के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें मुख्य अभियुक्त गांव के मुखिया को बनाया गया था।

Exit mobile version