Home चैनपुर मदुरना स्थित मां चंडे़श्वरी धाम में भव्य मेले का आयोजन

मदुरना स्थित मां चंडे़श्वरी धाम में भव्य मेले का आयोजन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुरना में स्थित मां चंडेश्वरी धाम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है, जहां दर्शन पूजन के लिए स्त्री पुरुष बच्चे बच्चियां सहित काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे उनके द्वारा पूजा अर्चना की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए मां चंडेश्वरी धाम मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र उपाध्याय ने बताया चैत्र नवरात्रि मां चंडेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना पूरे नवरात्रि 9 दिन होती है, यहां सप्तमी एवं नवमी के तिथि पर वैसे श्रद्धालु जिनकी मनोरथ मां के द्वारा पूर्ण की गई है, उनके द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ ही बकरे की बलि दी जाती है, रक्त विहीन भले ही प्रत्येक वर्ष लगभग 3 से 4 सौ के बीच में मां को दी जाती है।

यहां बकरे की बली रक्त विहीन होती है अभिमंत्रित मंत्रों के साथ अक्षत डालते ही बकरे का शरीर निर्जीव हो जाता है पुनः अभिमंत्रित अक्षत डालते ही बकरे के शरीर में प्राण वापस आता है।
मां चंडेश्वरी धाम को लेकर लोगों में काफी आस्था है काफी दूर-दूर से लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं जिसे लेकर अष्टमी एवं नवमी के तिथि पर विशेष मेले का भी आयोजन होता है एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी आयोजित किए जाते हैं इसमें काफी संख्या में लोग हिस्सा लेते हुए मेले का आनंद उठाते हैं।

Exit mobile version