Home गोपालगंज मछली पकड़ने की जाल में फंसी नागिन, बचाने में असफल होने पर...

मछली पकड़ने की जाल में फंसी नागिन, बचाने में असफल होने पर नाग ने भी त्यागा प्राण

नाग-नागिन

Bihar: नाग नागिन की कहानियां यूं तो हमेशा मशहूर और अक्सर चर्चा में रही हैं नाग नागिन एक ऐसा ही मामला इन दिनों सुर्खियों में है, दरअसल गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपतपूरा गांव में लोगों के द्वारा मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया गया था जिस में तैरती हुई एक नागिन अचानक जाल में आकर फस गई उसे बचाने के लिए नाग ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका जिसके बाद दोनों ने वही अपने प्राण त्याग दिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नाग-नागिन

इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दरअसल भोपतपूरा गांव की स्याही नदी के पास लोगों के द्वारा मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया गया था नागिन अचानक तैरती हुई जाल में आकर फंस गई जिसके बाद वह बाहर निकलने के लिए पूरा प्रयास करती रही लेकिन वह नहीं निकल सकी।

इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों के द्वारा वीडियो बनाया जाने लगा इसी बीच वहां नाग आ गया और वह भी जाल में घुस गया, लोगों के अनुसार वह नागिन को जाल से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था और काफी छटपटा रहा था जब दोनों ही जाल से नहीं निकल सके तो कुछ देर बाद दोनों ने एक साथ ही दम तोड़ दिया।

जाल में हलचल खत्म होने के बाद लोगों के द्वारा जाल को पानी से बाहर निकाला गया और दोनों को बाहर निकाल कर जमीन में दफन कर दिया गया, वही नाग नागिन की अद्भुत प्रेम कहानी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ‌

Exit mobile version