Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस के अनुसार खुदकुशी करने के कारण साफ नहीं हो पाया मोबाइल पर चैटिंग के आधार पर पुलिस घटना के पीछे देवर भाभी के बीच प्रेम-प्रसंग बता रही है कि मृतक के स्वजन इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।
राधा देवी के पति अरुण साह श्रीनगर में ठेला पर फास्टफूड का दुकान चलाता है, रात में 10 बजे से अरुण पत्नी और भाई को लगातार फोन कर रहा था, आधे घंटे तक फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिलने अरुण अपने साला सुभाष के साला सुमित कुमार सिन्हा को रात 10:30 बजे फोन कर बताया, रविवार की सुबह आठ बजे सुमित राधा के घर पहुंचा दरवाजा नहीं खोलने पर धक्का देकर खिड़की खोलकर देखा कि कमरे की खिड़की के ग्रिल से फंदा लगा लिया है।
राधा शनिवार को गरीब रथ से पटना से भागलपुर आई थी, वह यहां से मरीज को लेकर पटना एक डाक्टर के पास ले जाती है दो दिन पहले वह पटना गई थी, भागलपुर में राधा का देवर मुकेश और राधा का बेटा-बेटी थे, देवर ही भाभी को स्टेशन से मिरजानहाट लेकर आया था, मुकेश आटीआई कर चुका है बीए में नामांकन कराने वाला था 2015 में राधा और अरुण साह ने लव मैरिज किया था, लुधियाना में ही राधा का अरुण से प्यार हो गया और परिवार वालो के विरोध के बाद भी दोनों से अंतरजातीय विवाह किया था, सूचना मिलने पर वे भी एकचारी से यहां पहुंच गए।