Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल गुरुवार को एक महिला 6 साल के बच्चे को लेकर थाने पहुंची, महिला और उसकी मां ने थाने में खूब हंगामा किया, महिला कहना था कि उसका देवर उसे पत्नी की तरह रखता था वही देवर कहना है कि वह अपनी शादी करेगा लेकिन भाभी को भाभी की तरह रखेगा, थाना क्षेत्र के काली ठाकुर लेन निवासी कारू तुरी गोड्डा धमनी के रहने वाले सुलोखा के साथ 10 साल पहले हुई थी सड़क हादसे में 6 साल पहले ही कारू की मौत होने के बाद 1 महीने की गर्भवती सुलोखा अपने मायके आकर रहने लगी इस दौरान कारू का छोटा भाई बंटी तुरी अपने भाई के ससुराल आता जाता था।
सुलोखा का कहना है कि बंटी तूरी ने कागजी तौर पर उसके साथ समाज के सामने शादी कर ली है, गर्भवती होने का हवाला देकर मांग में सिंदूर नहीं दिया कहा बच्चे के जन्म के बाद वह सिंदूर देगा लेकिन कभी दिया ही नहीं, पत्नी बनाकर काफी दिनों तक अपने साथ रखा, वही सुलोखा की मां का कहना है कि वे लोग भी चाहते हैं कि बेटी की शादी बंटी से हो पहले ही कागज पर बंटी की शादी बेटी से हो चुकी है।
सूलोखा के देवर बंटी कहना है कि उससे शादी नहीं की उसके घर पर गए थे तो जबरदस्ती एक कागज पर हस्ताक्षर करवाया था अब इन लोगों को पता चला कि मेरी शादी हो रही है तो यहां तक पहुंच गई, हम इनको भाभी की तरह रखना चाहते हैं लेकिन हम दूसरी जगह शादी करेंगे वही बंटी की मां के मुताबिक उसके बड़े बेटे की मौत हो गई थी जिसके बाद उसकी बहू मायके में ही थी, जब लाने जाते तो ससुराल नहीं आती थी अब वह बंटी से शादी करने के लिए कह रही है वह ऐसा नहीं होने देंगी।