Bihar, भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए “फिलिस्तीन जिंदाबाद, इजराइल मुर्दाबाद” और “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी सोमवार की सुबह एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर हबीबपुर इंस्पेक्टर पंकज राउत के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी सेल की मदद से सभी आरोपितों को चमेलीचक से दबोचा है। उनके पास से फिलिस्तीनी झंडा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार युवकों की पहचान मुहम्मद अरमान, मुहम्मद सानू, मुहम्मद मुजम्मिल और मुहम्मद जावेद के रूप में हुई है। सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हबीबपुर पुलिस ने चारों को रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। रेल थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
वायरल वीडियो से खुला राज
6 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक रेलवे प्लेटफॉर्म पर पार्सल के सामान पर चढ़कर फिलिस्तीनी झंडा लहराते दिखे। साथ ही वे “फिलिस्तीन जिंदाबाद, इजराइल मुर्दाबाद” के नारे भी लगा रहे थे। वीडियो तेजी से वायरल होने पर इसे एसएसपी हृदय कांत के संज्ञान में लाया गया।
एसएसपी ने तत्काल वीडियो की सत्यता की जांच कराई और रेल थाना पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद विशेष टीम गठित कर आरोपितों की पहचान की गई और कार्रवाई शुरू हुई।
सुरक्षा पर उठे सवाल
गौर करने वाली बात यह रही कि नारेबाजी और झंडा लहराने की इस घटना के दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की नजर इस पर नहीं पड़ी। वायरल वीडियो के बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया, क्योंकि रेलवे स्टेशन जैसा संवेदनशील स्थल पर इस तरह की हरकत ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रेलवे पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि युवक किस रास्ते से रेल परिसर में पहुंचे और क्या इसके पीछे कोई संगठित साजिश थी।