Home भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, खिड़की पूरी तरह...

वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, खिड़की पूरी तरह क्षतिग्रस्त

Bihar:  बिहार में एक बार फिर वन्दे भारत एक्सप्रेस को असामाजित तत्वों ने निशाना बनाया गया है। जंहा 22310 जालमपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजित तत्वों के द्वारा पथराव किया गया है। दरसल यह पथराव पंजवार रोड हाल्ट के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास किया गया है। उस वक्त ट्रेन करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारहट से मंदारहिल की ओर बढ़ रही थी। तभी अचानक हुए इस हमले से ट्रेन में बैठे यात्री डर गए। जिस कारण कुछ समय के लिए ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsयह पथराव कोच C-4 की सीट संख्या 61 से 63, 65 से 67 और 70 से 72 के खिड़कियों पर किया गया है। जिस कारण आपातकालीन खिड़की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दूसरी खिड़की को हल्का नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस हमले में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। जिसके बाद घटना की सुचना रेलवे सुरक्षाकर्मियों को दी गई। सुचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान सक्रिय हो गए एवं मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त कोच का बारीकी से निरीक्षण किया एवं पथराव की जगह को चिन्हित करते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी।

जिसके बाद मंदारहिल स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन निर्धारित समय पर थोड़ी देर के लिए रुकी, जहां यात्रियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आपको बता दे की इससे पूर्व भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ हो। बीते 8 जून को भी भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत पर पत्थरबाजी की गई थी। उस समय दोपहर करीब 3:20 बजे टिकानी रेलखंड के पास हाट पुरैनी और टिकानी के बीच सी-7 कोच की 42 और 43 नंबर सीट की खिड़की पर पत्थर आकर लगा था, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया था। इससे पूर्व 14 अप्रैल को भी हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिनरगढ़िया (रामपुरहाट-दुमका रेलखंड) के पास पथराव हुआ था, जिसमें खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

 

Exit mobile version