Home भागलपुर ब्राउन शुगर के साथ छात्र गिरफ्तार, 19 हजार नकद बरामद

ब्राउन शुगर के साथ छात्र गिरफ्तार, 19 हजार नकद बरामद

ड्रग

Bihar: भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने नीलकंठ नगर दुर्गास्थान के समीप से ब्राउन शुगर के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को गिरफ्तार किया है जिसकी मात्रा करीब 25 ग्राम है वहीं पुलिस ने 19000 नकदी भी बरामद किया है, गिरफ्तार तस्कर बांका जिले के गुलनी- कुशहा गांव का रहने वाला राहुल सिंह है ब्राउन शुगर को उसने छोटे-छोटे पॉलिथीन में ब्लैक पेपर में छिपा रखा था, वह नीलकंठ नगर में किराए का कमरा लेकर रहता था। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर अशोक सिंह अवर निरीक्षक पूजा कुमारी और पुलिस बलों ने तकनीकी निगरानी के आधार पर राहुल के ठिकाने पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया उसके दो सहयोगी भी थे लेकिन पुलिस के आने से पहले ही इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन और ब्राउन शुगर का कुछ भाग लेकर फरार हो चुके थे, पुलिस के हाथ तस्करी से जुड़े सिंडिकेट के अन्य धंधेबाजों के नंबर भी हाथ लगे हैं।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी और खरीद बिक्री पश्चिम बंगाल के मालदा, सिलीगुड़ी और आसनसोल से सक्रिय तस्करों के नेटवर्क से लेनदेन और उधर नगदी के तरीके से की जाती थी, मालदा जिले से बंगलादेश बार्डर के कलियाचक के ड्रग सिंडिकेट से पहले नकदी फिर उधारी लाखों का ब्राउन शुगर कैसे मंगाया जाता है इसकी भी जानकारी दी है।

आरोपित ने भागलपुर में मोजाहिदपुर के शहबाजनगर, मुल्लाचक, कमेला, हबीबपुर के सदरुद्दीनचक, करोड़ीबाजार, अम्बई, तातारपुर के उर्दू बाजार, नया बाजार, मन्दरोज़ा, किला घाट और इशाकचक के विषहरी स्थान रोड में ड्रग सिंडिकेट से जुड़े सदस्यों की भी जानकारी दी है, एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर सिटी एएसपी शुभम आर्या मादक पदार्थ के तगड़े सिंडिकेट को ध्वस्त करने को लगातार अभियान चलाने की बात कही है, राहुल से पूछताछ और जाँच के क्रम में मिली अहम जानकारी बाद अन्य तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है।

Exit mobile version