Home बिहार जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलीम परवेज ने किया दावा ज्ञानवापी में...

जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलीम परवेज ने किया दावा ज्ञानवापी में मस्जिद था, मस्जिद है और मस्जिद रहेगा

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलीम परवेज

Bihar: वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद का असर बिहार में भी नजर आने लगा है, यहां भी अब ज्ञानवापी पर राजनीति शुरू हो गई है इसकी शुरुआत सत्तारूढ़ जदयू ने किया, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने दावा किया है कि ज्ञानवापी में मस्जिद था, मस्जिद है और मस्जिद रहेगा, जो इस तरह का काम कर रहे हैं वह हिंदू मुस्लिम तनाव बढ़ाना चाहते हैं और समाज में अमन चैन से रहने नहीं देना चाहते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने यह बयान तब दिया है जब पूरे देश में ज्ञानवापी को लेकर बहस छिड़ी हुई है और मामला कोर्ट में चल रहा है, जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और विधानसभा के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने वैशाली में एक बैठक में कहा कि जब तक बिहार में नीतीश कुमार है मदरसा, मस्जिद और कब्रिस्तान महगुज है, अल्पसंख्यकों के साथ कुछ गलत नहीं होगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

दरअसल सलीम परवेज जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने वैशाली पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में मस्जिद था उसी जगह था, है और रहेगा, हिंदू मुस्लिम में तनाव बनाने के लिए यह सब हो रहा है ताकि अलग-अलग गुटों में बट जाए और लोगों का उल्लू सीधा हो सके।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”55″ order=”desc”]

बताते चलें कि 1991 में याचिकाकर्ता स्थानीय पुजारियों ने वाराणसी कोर्ट में याचिका दायर की थी इस याचिका में याचिकाकर्ताओं ने ज्ञानवापी मस्जिद एरिया में पूजा करने की इजाजत मांगी थी इस याचिका में कहा गया कि 16वीं सदी में औरंगजेब के आदेश पर काशी विश्वनाथ के एक हिस्से को तोड़कर वहां मस्जिद बनवाई गई थी मामले की जांच लगातार चल रही है और पूरा मामला कोर्ट में है लेकिन इस मामले में इतनी सुर्खियां बटोरी हैं दूसरे राज्यों पर भी इसका असर पड़ने लगा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

Exit mobile version