Homeसीतामढ़ीबेखौफ अपराधियों ने सरेआम दो युवकों को मारी गोली

बेखौफ अपराधियों ने सरेआम दो युवकों को मारी गोली

Fearless criminals openly shot two youths in Sitamarhi

On Wednesday, fearless criminals shot two youths openly on Wednesday between Maliyabari and Baya village under the Bela police station area of Sitamarhi district, the injured were identified as Ramishwar Mahato, 35, son of Leva Mahto, a resident of Baya village, and 32 of Ganesh Mahato. One year old son Upendra Mahato.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चिकित्सक द्वारा इलाज करते हुए
चिकित्सक द्वारा इलाज करते हुए

Bihar: सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के परवाहा-लालबंदी पथ में मालियाबाड़ी और बाया गांव के बीच बुधवार को सरेआम बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी, घायलों की पहचान बाया गांव निवासी लेवा महतो के 35 वर्षीय पुत्र रामईश्वर महतो और गणेश महतो के 32 वर्षीय पुत्र उपेंद्र महतो के रूप में की गई है।

बौधि देवी मंदिर से पूरब पैक्स गोदाम के समीप अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने दोनों युवकों को निशाना बनाया, जिसमें रामईश्वर के पेट में और उपेंद्र के हाथ में गोली लगी है, वही दुर्गा पूजा को लेकर लगातार गस्ती कर रही पुलिस घटना की सूचना के बाद तुरंत घटनास्थल पहुंच गई और दोनों घायल युवकों को अपनी जीप से इलाज के लिए सीतामढ़ी पहुंचाया।


जानकारी के अनुसार घायल रामईश्वर गांव में ही जरी का कारखाना चलाते हैं वह पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के संभावित प्रत्याशी भी है वही घायल उपेंद्र उसी कारखाने में कारीगर है दोनों बुधवार की शाम को बाइक से नरगां की तरफ दुर्गा पूजा का मेला देखने निकले थे जहां से लौटने के क्रम में पैक्स गोदाम के पास बाया चौक की तरफ से एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें देखते ही गोली चला दी।

सभी अपराधियों ने मास्क पहन रखा था, वही घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वापस बाया चौक की तरफ ही भाग गए, गोली लगने के बाद रामईश्वर और उपेंद्र बाइक से गिर पड़े जिसके बाद दोनों हिम्मत जुटाते हुए बाइक से ही बाया चौक पहुंचे, जहां पहुंचने के बाद घायल रामईश्वर बेहोश हो गए, घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय भी सीतामढ़ी से घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments