Home बिहार बीपीएससी पेपर लीक के मामले में ईओयु की टीम ने गया के...

बीपीएससी पेपर लीक के मामले में ईओयु की टीम ने गया के केंद्राधीक्षक को किया गिरफ्तार

आरोपी शक्ति कुमार

Bihar: ईओयू की टीम 8 मई को बीपीएससी के C सेट के क्वेश्चन पेपर लीक करने मामले में आखिरकार सबसे पहले फोटो खींच कर वायरल करने वाले आरोपी तक पहुंच ही गई, आर्थिक अपराध इकाई जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम शक्ति कुमार है इस 37 वर्षीय शख्स ने डॉक स्कैनर मोबाइल एप के जरिए सी सैट के पेपर स्कैन किया था, एग्जाम से आधे घंटे पहले यानी सुबह 10:30 बजे स्कैन करने के बाद क्वेश्चन पेपर को कपिल देव नाम के शख्स के व्हाट्सएप पर भेजा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीपीएससी परीक्षा
बीपीएससी परीक्षा

आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार यहीं से बीपीएससी का एग्जाम का क्वेश्चन पेपर लिक हुआ था जिस सेंटर से शातिराना खेल हुआ था उस दिन शक्ति कुमार वहां के सेंटर सुप्रिडेंट है टीम ने इनके कॉलेज और ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से काफी महत्वपूर्ण कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए हैं। ‌

शक्ति कुमार गया जिले डेल्हा थाना के तहत न्यू कॉलोनी के रहने वाले हैं टीम ने इन्हें पटना से गिरफ्तार किया है दरअसल डेल्हा में ही राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज है यह एक प्राइवेट कॉलेज है जिस साल 2010 से किराए पर बिल्डिंग लेकर खोला गया था शक्ति कुमार खुद ही इस कॉलेज के प्रिंसिपल भी है, पूछताछ में इन्होंने बताया कि 2011 में इंटर कॉलेज का एप्लीकेशन भी मिला था जो 6ठें साल 2018 में ही खत्म भी हो गया।

शक्ति कुमार के कॉलेज का एफीलिएशन खत्म हुए 4 साल से अधिक का हो गया है इसके बाद भी यहां हर साल मैट्रिक इंटरमीडिएट सहित अलग-अलग एग्जाम सेंटर लगातार बनाए जा रहे हैं इस साल बीपीएससी ने भी एग्जाम के लिए इस कॉलेज को अपने सेंटर बनाया था, लेकिन सवाल यह उठता है कि जिस कॉलेज का एफीलिएशन पहले ही खत्म हो गया उसने इतने बड़े एग्जाम सेंटर को क्यों बनाया गया, पुलिस गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर रही है उससे एक कपिल देव के बारे में पता लगा रही है साथ ही इनके नेटवर्क और फरार चल रहे सेंटर्स गैंग के सरगना आनंद गौरव से भी कनेक्शन को भी खंगाल रही है टीम ने इस मामले में यह 15वीं गिरफ्तारी की है इससे पहले 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version