Home नुआंव सरकारी जमीन पर कब्जे को ले 2 पक्षों में विवाद गोलीबारी 4...

सरकारी जमीन पर कब्जे को ले 2 पक्षों में विवाद गोलीबारी 4 घायल 15 गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखराव गांव में मंगलवार को बिहार सरकार की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है जिसमें 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है ग्रामीण दोनों पक्षों की ओर से हवाई फायरिंग किए जाने की बात बता रहे हैं घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से 15 लोगों को हिरासत में लिया है वही सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गई और रात में ही पूरा मुखराव गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

‌बुधवार की सुबह डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा ने घटनास्थल पहुंचे जानकारी ली और लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की, दरअसल गांव के पश्चिम 3 एकड़ और 41 डिसमिल बिहार सरकार की जमीन जिस पर पंचायत के मुखिया के द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत 15वें वित्त योजना से पोखर खुदाई कराना है बीते शनिवार को अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में लोगों की सहमति से पोखरा खुदवाने का निर्णय लिया गया लेकिन रविवार की रात एक पक्ष के द्वारा जमीन के बीच बाबा साहब के चित्र बनाकर बैनर लगा दिया गया और पोखर खुदाई का विरोध करने लगे मंगलवार की रात अचानक दोनो तरफ से वाद विवाद हुआ या कुछ और, स्थिति भयावह हो गयी।

ग्रामीणों के अनुसार किसी ने बाबा साहब के चित्र को हटा दिया था मंगलवार के दिन विवाद बढ़ गया जिसमें गोलीबारी भी हुई और 4 लोगों के घायल होने की खबर है, फिलहाल पुलिस कार्रवाई से मामला शांत है हालांकि स्थिति तनावपूर्ण है, डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद व तीन सौ अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है, दोनों तरफ से 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है जिसकी पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version