Home बिहार बिहार में ठंड की दस्तक, पटना सहित अन्य शहरों में वायु प्रदूषण...

बिहार में ठंड की दस्तक, पटना सहित अन्य शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ा

ns news

Bihar: पूरे बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है दिसंबर महीना शुरु हो चुका है और मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, फिलहाल पूरे बिहार में अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से लेकर 14 डिग्री के बीच रह रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पूरे बिहार में ठंड का असर और अधिक होने वाला है मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा की मजबूत स्थिति के चलते ग्रामीण और शहरी इलाकों में धुंध की स्थिति लगातार बनी हुई है, राजधानी समेत 15 जिलों में तापमान में गिरावट आई है इसमें अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, सबौर, बांका, सहरसा, सुपौल, नालंदा, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और सिवान जिले शामिल है। ‌

पटना में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है बुधवार को प्रदूषण के मामले में देश में 6 टॉप शहरों में बिहार के सिवान, बक्सर, बेगूसराय और छपरा रहा, पटना की स्थिति भी गंभीर रही सिवान का एक एक्यूआई लेवल 460 और पटना का एक्यूआई लेवल 395 रहा, हालत यह है कि अब सड़क पर निकलने पर आंखों में जलन महसूस हो रही है सबसे अधिक प्रदूषित हवा राजाबाजार इलाके की है, वहां एक एक्यूआई लेवल 444 रिकॉर्ड किया गया है, इसके साथ ही तारामंडल इलाके का एक्यूआई लेवल 399, इको पार्क का 382, पटना सिटी का 361, गांधी मैदान का 379, दानापुर का 350 विशेषज्ञ के अनुसार अब बारिश और तेज हवा चलने पर ही राहत मिलेगी। ‌

ऐसे मौसम में प्रदूषण से राहत के लिए घर से निकलने पर मास्क लगाना जरूरी है हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड के बढ़ने के कारण पीएम 2.5 लेवल बढ़ गया है, इससे आंखों में जलन महसूस हो रही है ऐसे में एलर्जी, दमा, हृदय सहित अन्य रोगों के मरीजों को काफी अधिक नुकसान पहुंचता है। ‌

Exit mobile version