Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना पर मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत व कामाख्या ओपी अध्यक्ष ऋषि यादव फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की गहन छानबीन की। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस ने श्वान दस्ते की भी मदद ली है। घटनास्थल से सिगरेट और गुटका आदि भी बरामद किया गया है। स्वजनों के अनुसार मनीष उर्फ गोलू शर्मा को शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे घर से निकला था। उसकी बहन ने खाना खा लेने की जिद भी की किन्तु गोलू ने थोड़ी देर में घर वापस आने का बात कह निकल गया। वही जब देर रात तक वापस नहीं आने पर शनिवार की सुबह उसकी तलाशी शुरु की गई तो मक्का के खेत से उसका शव बरामद किया गया।
स्वजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात गोलू को घर से बुलाने गांव के ही दो मित्र भी आए थे। मृतक के पिता ने तीन शादियां की है, इसमें यह पहली पत्नी का पुत्र था। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि घटना को लेकर हर संभावित बिंदुओं पर जांच चल रही है। हत्यारों की पहचान के लिए तकनीकी जांच का सहारा भी लिया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। मुखिया प्रतिनिधि सह राजद प्रदेश सचिव कैलाश सिंह कुशवाहा व सरपंच सुधीर कुमार सिंह ने मृतक के स्वजनों को ढाढ़स बंधाया है। इधर हत्या के बाद से स्वजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं, वहीं ग्रामीण भी इस तरह की नृशंस हत्या से स्तब्ध हैं।