Home भभुआ भभुआ मंडलकारा में कैदी का फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या...

भभुआ मंडलकारा में कैदी का फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ मंडलकारा में संदिग्ध अवस्था में एक कैदी की मौत हो गई है। जिस कारण पुरे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जानकरी के अनुसार जेल में बंद मृतक कैदी नक्शे अली यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है। जिसे भारी मात्रा में कफ़ सिरप बरामदी के मामले में 6 माह पूर्व जेल भेजा गया था। जिसका फंदे से झूलता शव बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही जब जेल प्रशासन कैदी को लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस सम्बन्ध में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि भभुआ मंडल कारा में एक कैदी की मौत हो गई है, कैदी का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पता चलेगा कि कैदी की मौत कैसे हुई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

वही भभुआ सिविल कोर्ट के जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव मंटू पांडेय ने बताया कि भभुआ मंडलकारा में एक कैदी की मौत हुई है यह जाँच का विषय है कि कैदी की मौत कैसे हुई जेल में 12 वार्ड है सभी वार्डो में कैदियों को जेल प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जाता है और पैसे का उगाही किया जाता है। यह मामला जांच का है कि कैदी ने आत्महत्या की है या हत्या की गई है। आत्महत्या किया तो रस्सी जेल में कहा से आई, हत्या हुआ तो किसने किया बड़ा मामला है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]

 

 

Exit mobile version