Home रोहतास बिक्रमगंज में 30 मई को PM के कार्यक्रम को ले शाहाबाद डीआईजी...

बिक्रमगंज में 30 मई को PM के कार्यक्रम को ले शाहाबाद डीआईजी ने किया निरीक्षण

 Bihar: रोहतास जिले के बिक्रमगंज में 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम होने वाला है। जिसे लेकर शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ सत्य प्रकाश एवं रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। वही निरीक्षण के बाद डीआईजी ने बिक्रमगंज एसडीपीओ कार्यालय में बताया कि कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश
डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश

 

सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिन कार्यों में कुछ कमियां पाई गई हैं, उन्हें एसपी के द्वारा समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कार्यक्रम के दौरान पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

डीआईजी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक विशेष रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो। निरीक्षण के दौरान बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय, थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

 

Exit mobile version