ADS
Home रोहतास बिक्रमगंज में किन्नर के घर हुई गोलीबारी, दो युवक गंभीर रूप से...

बिक्रमगंज में किन्नर के घर हुई गोलीबारी, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

Bihar: रोहतास जिले के बिक्रमगंज क्षेत्र अंतर्गत काव नदी पुल के समीप सोमवार की रात एक किन्नर के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही इस गोलीबारी की घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जिन्हे बिक्रमगंज के आरजेडएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा उनका इलाज जारी है। हालांकि इस मामले को लेकर बिक्रमगंज थाना में काण्ड सं-520/25 धारा-126 (2),115(2),118(1),109, 3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी)ए/26/27/35 शस्त्र अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज हुई है। वही पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक 315 बोर का कारतूस बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsरोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भिक जांच में घटना का मुख्य कारण दोनों युवकों में किन्नर से संबंध को लेकर आपसी वर्चस्व में एक दूसरे को गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां लाली किन्नर के घर तक जाने के रास्ते में किचड़ में एक देशी पिस्टल एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया तथा लाली किन्नर के घर से तीन खोखा बरामद किया गया। इस घटना में घुसियां खुर्द निवासी विनय कुमार सिन्हा के पुत्र विकाश कुमार के सर पर जख्म व कमर के पास गोली लगने का जख्म है जिसे इलाज के लिए सासाराम ले जाया गया है।

जबकिं दूसरा युवक धारुपुर निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र पुरूषोत्तम कश्यप है, जिसे एक गोली पेट के दाहिने भाग में लगी है और उसका इलाज बिक्रमगंज के आरजेडएम अस्पताल में हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से स्पष्ट है कि लाली किन्नर के घर पर ही पुरुषोत्तम कश्यप एवं विकाश कुमार के बीच आपसी विवाद में ही गोली-बारी की घटना घटित की गई है। जिसमें दोनों एक-दूसरे पर गोली चलाकर जख्मी किया है तथा विकाश कुमार को मार-पीट कर भी कमरा में बंद कर दिया है।

 

Exit mobile version