Home चैनपुर बिऊर उर्स में शामिल होने आए व्यक्ति का चोरों ने बाइक चुराया

बिऊर उर्स में शामिल होने आए व्यक्ति का चोरों ने बाइक चुराया

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिऊर मजार पर उर्स में शामिल होने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है, जिनके द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बाइक चोरी होने से संबंधित जानकारी देते हुए यूपी जिला गाजीपुर ग्राम बभनौलिया के निवासी शिवधनी वर्मा के द्वारा बताया गया बिऊर मजार पर लगे उर्स में शामिल होने के लिए यह 26 जुलाई की शाम पहुंचे थे, मस्जिद के ग्राउंड में बाइक को खड़ी कर उर्स में शामिल होने चले गए, रात के 11:00 बजे तक ग्राउंड में बाइक लगी हुई थी जिसे उन्होंने देखा था, सुबह जब वापस लौटे तो ग्राउंड में इनकी बाइक नहीं थी, अपने स्तर से इनके द्वारा सभी जगह खोजबीन किया गया मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली, किसी के द्वारा बाइक चोरी कर ली गई है, जिसके बाद चैनपुर थाने में आकर शिकायत किए हैं।

ज्ञात हो कि ग्राम बिऊर हजरत शाह गुलाम साबिर की मजार पर जो की बिऊर शरीफ के नाम से काफी मशहूर है, प्रत्येक वर्ष उर्स का आयोजन होता है, इस वर्ष 25 एवं 26 जुलाई को उर्स का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए, आयोजित उर्स में स्थानीय ग्रामीण सहित चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान एवं अन्य गणमान्य लोग एवं अलग-अलग राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया हैं, उर्स 26 जुलाई की देर रात समाप्त हुई है।

Exit mobile version