Home अधौरा बारातियों व घरातियों में हुई जमकर मारपीट में एक की मौत आधा...

बारातियों व घरातियों में हुई जमकर मारपीट में एक की मौत आधा दर्जन बाराती हुए घायल

Bihar: कैमूर जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकरी गांव में एक युवक की लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार रविवार की शाम सिकरी गांव के बृजराज बैठा के पुत्र अमरनाथ बैठा की बारात यूपी के सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव गई हुई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अधौरा थाना
अधौरा थाना

बरात में बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच कार्यक्रम भी आयोजित था, नाच प्रोग्राम के दौरान डांसरों पर घरातियो द्वारा धूल फेका जाने लगा इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से तीखी नोकझोंक हुई और एक दूसरे को देख लेने की बात कही जाने लगी, मामला बढ़ता गया और पत्थरबाजी होने लगी लाठी-डंडे चलने लगे घरातियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

मारपीट देख बारातियों में भगदड़ मच गई इस दौरान आधा दर्जन बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गए सिकरी गांव से बारात गए कोल्हुआ पैक्स अध्यक्ष जवाहिर साह के भतीजे सरोज साह के गुम होने की सूचना मिली मारपीट बंद होने के बाद कुछ लोग विवाह संस्कार में पहुंचे और लोग सरोज साह की खोज करने लगे ढूंढते ढूंढते सुबह हो गई कहीं पता नहीं चल सका कुछ देर बाद सूचना मिली की कुएं में लाश तैर रही है।

कुएं से शव निकाले जाने के बाद शव की पहचान सरोज साह के रूप में हुई कयास लगाया जा रहा है कि मारपीट में मची भगदड़ के दौरान बारातियों द्वारा सरोज साह को मारपीट कर कुएं में फेंक दिया गया मृतक सरोज साह की पहचान स्वर्गीय श्रीनाथ साह के पुत्र के रूप में की गई है वह अभी अविवाहित था और अपने बड़े पिता कोल्हुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जवाहिर साह के काम में सहयोग किया करता था।

मारपीट में घायलों में छात्रधारी राम, रामराज बैठा, प्रेम बैठा, महेंद्र राम आदि शामिल हैं, जिनका यूपी के निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है, सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है, वही इस संबंध में अधौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है क्योंकि मामला यूपी थाना क्षेत्र के होने की वजह से घटना की जानकारी विस्तारपूर्वक वहीं से प्राप्त हो सकती है, हत्या के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है।

Exit mobile version