Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के महुला भगवानपुर मार्ग में रूपापट्टी गांव के समीप मुख्य सड़क पर कुत्ता आ जाने से एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस कारण से बाइक पर सवार दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है, घायल व्यक्ति की पहचान मुन्ना पासवान पिता स्वर्गीय राम भजन राम एवं मुन्ना पासवान की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है, जो ग्राम महुला के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मुन्ना पासवान के द्वारा बताया गया यह ग्राम महुला से नहर के रास्ते भगवानपुर अपने पत्नी के साथ कुछ कार्य से जा रहे थे, अचानक रूपपट्टी गांव के पास मुख्य मार्ग में दो कुत्ते झगड़ने लगे जिस कारण से बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें इन्हें एवं उनकी पत्नी को चोट आई है, जहां से स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है।
नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहरिया में पुलिस के द्वारा शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ग्राम कुशहरिया के निवासी राजू सिंह पिता स्व गुप्तेश्वर सिंह के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली थी एक व्यक्ति शराब के नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा है सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, मेडिकल जांच के दौरान युवक अत्यधिक शराब के नशे में पाया गया, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।