Home रोहतास बस से 500 कारतूस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बस से 500 कारतूस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

प्रेस वार्ता करते एसपी आशीष भारती

A smuggler arrested with 500 cartridges from the bus

प्रेस वार्ता करते एसपी

Bihar: रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदूनी चौक पर शुक्रवार की शाम सासाराम से आरा जा रही, एक बस में तलाशी के दौरान 500 कारतूस बरामद किया गया, वही एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

During a search in a bus going from Sasaram to Ara on Friday evening at Tenduni Chowk under Bikramganj police station area of Rohtas district, 500 cartridges were recovered, the same accused has also been arrested.

रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार की शाम पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान सासाराम से आरा जा रही एक बस की तलाशी पुलिस के द्वारा ली गई, इस दौरान बस से एक संदिग्ध के स्काई बैग की पुलिस ने तलाशी ली वह व्यक्ति बैग को लेकर सीट पर बैठा था।

Giving information in the press conference, Rohtas SP Ashish Bharti said that during the vehicle checking regarding Panchayat elections on Friday evening, a bus going from Sasaram to Ara was searched by the police, during which the police checked the sky bag of a suspect from the bus. The person was sitting on the seat with the bag.

पुलिस की बैग की तलाशी लिए जाने पर बैग से 8 एमएम की 300 और 32 बोर की 200 यानी कुल 500 जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसके बाद उसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 21 वर्षीय मोहम्मद मुस्ताक आलम पटना जिले के बख्तियारपुर थाना के मोगल बिगहा गांव के निवासी के रूप में की गई है, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

When the police searched the bag, 300 8 mm and 32 bore 200 ie 500 live cartridges were recovered from the bag, after which the person was arrested, the arrested person was identified as 21-year-old Mohammad Mustaq Alam of Patna district. As a resident of Mogal Bigha village of Bakhtiyarpur police station, the police is interrogating the arrested accused.

एसपी ने बताया की इसमें शामिल उनके सहयोगी की गिरफ्तारी को पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, आरोपितो की गिरफ्तार के बाद ही अब पता चल पाएगा की किस प्रयोजन से गोली की खरीद की जा रही है।

The SP said that a special police team has been constituted for the arrest of his associate involved in this, the team is raiding the possible hideouts of the accused, only after the arrest of the accused, it will now be known for what purpose the bullet is being procured. has been

Exit mobile version