Home रोहतास बच्चों के विवाद में चली गोली, युवक घायल – आरोपी हथियार सहित...

बच्चों के विवाद में चली गोली, युवक घायल – आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

नोखा: बच्चों के विवाद में चली गोली, युवक घायल | आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

घायल युवक

Bihar, सासाराम (रोहतास): जिले के नोखा थाना क्षेत्र में बच्चों के आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। मामूली कहासुनी और झगड़े की घटना अचानक इतनी बढ़ गई कि गोलीबारी तक की नौबत आ गई। इस घटना में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान खैरही गांव निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नोखा थाना

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, खैरही निवासी राजकुमार और दुधार गांव निवासी बिक्की नोखा में एक ही किराए के मकान में रहते हैं। दोनों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों परिवारों में कहासुनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे यह कहासुनी मारपीट में बदल गई और फिर अचानक बिक्की ने गुस्से में आकर राजकुमार पर देशी कट्टा से गोली चला दी। गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास पुलिस हरकत में आ गई। रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ टू कुमार गौरव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बिक्की को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में प्रारंभिक जांच पूरी कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है। जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। वहीं, पुलिस ने यह भी कहा कि आमतौर पर देखने में आता है कि बच्चों के विवाद को लेकर बड़े लोग भी आपा खो बैठते हैं, लेकिन किसी भी विवाद का निपटारा कानून के दायरे में रहकर करना चाहिए।

इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि बच्चों की छोटी-सी बात को लेकर इस तरह का कदम उठाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और कानून हाथ में लेने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version