Home रोहतास बक्सर एडीएम अनुपमा सिंह पर नगर थाना में मारपीट की दर्ज हुई...

बक्सर एडीएम अनुपमा सिंह पर नगर थाना में मारपीट की दर्ज हुई प्राथमिकी

कुमारी अनुपमा सिंह

 Bihar: रोहतास जिले के नगर थाना में बक्सर एडीएम पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दरसल यह प्राथमिकी शहर के गौरक्षणी वार्ड संख्या 13 निवासी राजू पटेल द्वारा दर्ज कराइ गई है। उनके प्राथमिकी में बताया गया है की बीते 11 मई की रात करीब 9:20 में वह अपने तीन दोस्तों के साथ वैगनआर कार में बैठ कर पुरानी जीटी रोड से होकर जा रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसी दौरान एक महिला जो अपने को बक्सर की एडीएम बता रही थीं, गाड़ी के सामने आकर उसे रोकने लगीं। वही जब हम सभी गाड़ी से बाहर आए तो बैग काटकर उसमें रखे गए एक लाख रुपए उड़ा लेने का आरोप लगाते हुए महिला एडीएम व उनके साथ बारात में शामिल कुछ लोगो के द्वारा मारपीट किया जाने लगा। इसके साथ ही प्रभाकर मोड़ पर स्थित गोलू जूस दुकान में पैसा रखने का आरोप लगाते हुए दुकानदार के परिवार के सदस्य नेहरू सोनकर व जामुन सोनकर के साथ भी भीड़ द्वारा मारपीट की गई।

मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार के अनुसार इस मामले में दाेनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बक्सर के एडीएम अनुपम सिंह के पिता काली स्थान निवासी दिनेश सिंह द्वारा भी प्राथमिकी कराई गई है। इस मामले में एक वैगनआर कार भी जब्त की गई है।

 

Exit mobile version