Home भागलपुर बंद कमरे से एक्सिस बैंक के अधिकारी का शव हुआ बरामद

बंद कमरे से एक्सिस बैंक के अधिकारी का शव हुआ बरामद

मृतक का प्रोफाइल फोटो 

Bihar: भागलपुर जिले के अपर रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में कार्यरत बैंक अधिकारी का शव उनके स्थानीय पैतृक आवास से बरामद किया गया है। एक्सिस बैंक की शाखा में कार्यरत बैंक अधिकारी अभिषेक कश्यप नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 पिलदौरी का रहने वाला था। मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए हैं। वही घटना की सूचना पर पुलिस, एफएसएल एवं डाग स्क्वाड की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक कश्यप उर्फ सोनू कुमार के परिवार का किसी रिश्तेदार से जमीन विवाद चल रहा था। हालांकि मृत्यु का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमृतक के मां सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां अंजलि कश्यप ने बताया कि बुधवार की शाम बैंक बंद होने के बाद बेटा घर आया और फिर नाश्ता कर बाजार चला गया। रात करीब 9:30 बजे लौटा। इसके बाद दोनों ने साथ में खाना खाया। खाना खाने के बाद मैं अपने कमरे और बेटा अपने कमरे में सोने चला गया। गुरुवार की सुबह देर तक कमरे को बंद देख सोचा कि बैंक बंद होगा इसलिए सोया है। इसी दौरान पड़ोस से कोई निमंत्रण देने आया तो अभिषेक को जगाने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला। इसके बाद स्थानीय लोग गेट तोड़ कर कमरे के अंदर प्रवेश किए तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसे रेफलर अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। अभिषेक कश्यप उर्फ सोनू कुमार एक्सिस बैंक की शाखा अजगैवीनाथ धाम में सेल्स आफिसर के रूप में कार्यरत था। बैंक से अभिषेक के घर भेजे गए अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को बैंक बंद कर घर चले गए।

इस दौरान एक बक्सा खरीद कर हम दोनों प्रबंधक के यहां पहुंचा के लौटे। अभिषेक ने कहा कि तिल का तेल लेना है। तेल लेकर पुरानी दुर्गा स्थान पहुंचा। इसके बाद जूता बनाने दिए हैं बोलकर 2 नंबर गली में गया, लेकिन वह नहीं मिला। बाइक मेरे घर पर लगाता है। क्योंकि उसके घर के पास बाइक लगाने की जगह नहीं है। उसे घर के पास छोड़ बाइक लेकर चले आए। जिसके बाद गुरुवार को बैंक में रिपोर्टिंग टाइम में नहीं आने पर काल किया, मैसेज किए, जवाब नहीं आने पर उसके घर पर पहुंचे तो उसकी मां बोली कि सोया है। गेट तोड़ा गया तो देखा उसका दोनों हाथ छाती के ऊपर था।

जिसके बाद कमरे से बाहर निकाल परिवार के लोगो ने उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के हाथ में देखे जा रहे जख्म से लगता है कि ये निशान चैन से मारपीट का हो सकता है। उसके हथेली पर कुछ नंबर लिखा हुआ था। सूचना पर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण मृतक के घर पहुंच घटनास्थल की जांच की। डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि परिवार के लोगों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। फारेंसिक व डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पता चल पाएगा।

 

 

 

Exit mobile version