Home किशनगंज घर में सोई महिला और बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मौत

घर में सोई महिला और बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मौत

ns news

Bihar: किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात 12 बजे के करीब चनामना गांव में घर में सोई मां और बेटी को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर मार दिया गया, घटना उस वक्त घटी जब सभी लोग अपने घर में नींद में सोए हुए थे और तभी किसी अज्ञात ने आपसी रंजिश में घर के दरवाजे के नीचे से घर के अंदर पेट्रोल छिड़ककर और फिर उसमें आग लगाकर घर में सोए मां-बेटी को पूरी तरह जला दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पोठिया थाना

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

इस घटना में अंजुरा खातुन तथा इनकी छोटी बेटी रिया बेगम की अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी फलक नाज नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिलीगुड़ी में जीवन और मौत के बीच झूल रही है, इस घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं, इस तरह का जघन्य घटना गांव में घटने से ग्रामीण दुखी हैं, घटना रात के 12 बजे घटी और इस दौरान बिजली भी गुल थी, घर में आग लगने के बाद गृहिणी अंजुरा खातुन खिड़की के सहारे बचाओ-बचाओ कर शोर मचाया इसके बाद ग्रामीण जुटे और अंजुरा की बड़ी बेटी फलक नाज ने किसी तरह घर का दरवाजा खोला लेकिन जब तक ग्रामीण मदद के लिए पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

तीनों मां- बेटी का शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था, ग्रामीणों ने तुरंत मदद करते हुए तीनों को इस्लामपुर अस्पताल लेकर गए जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखकर तीनों को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के साथ ही मां तथा छोटी बेटी की मौत हो गई और बड़ी बेटी का इलाज चल रहा है, घटनास्थल पर रविवार सुबह थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करते हुए घर को सील किया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”62″ order=”desc”]

दरवाजा के पास पेट्रोल की गंध खुलकर आ रही थी जिससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि बाहर से किसी ने पेट्रोल छिड़ककर बाहर से आग लगा दिया और इस आग के चपेट में उस घर में रखा सभी सामान सहित घर में सोए तीनों मां-बेटी आ गई, गृहस्वामी अंजुरा खातुन के पति सलाउद्दीन मुंबई में सिलाई-कढ़ाई का काम करता है, इस कारण घर में तीनों मां-बेटी ही थी, अगल बगल का घर थोड़ा हटकर है और यह घर नीचे पक्की दीवार और ऊपर टीना दिया हुआ है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

Exit mobile version