Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के भरतपुर सिंघाड़ा गांव में एक प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसे नाराज लोगों ने प्रेमिका के घर को घेर लिया और जमकर पथराव करने लगे पथराव की सूचना लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई, थानाध्यक्ष विजय कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और किसी तरह घर में बंद लड़की को लेकर आने लगे।
इस दौरान पुलिस टीम पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें पुलिस की जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं चार महिला कॉन्स्टेबल रितिका राज, रानी, बबीता और सीमा कुमारी साथ ही अवर निरीक्षक सुधीर कुमार और सिपाही अशेश्वर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि रामप्रीत सहनी के पुत्र रिशु कुमार का गांव की एक लड़की साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था इसी प्रेम प्रसंग के कारण रिशु कुमार की मौत हो गई जिससे नाराज लोगों ने लड़की के घर को घेर लिया और जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों के द्वारा पथराव किया गया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है वही पुलिस पर पथराव करने के मामले में भी जांच की जा रही है।