Home समस्तीपुर प्रशांत किशोर ने कहा बिहार में नेता बनने के लिए बड़े बाप...

प्रशांत किशोर ने कहा बिहार में नेता बनने के लिए बड़े बाप का लड़का होना जरूरी

ns news

Bihar: समस्तीपुर के मोहनपुर गुरुवार को पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी वहीं उनके पिता शकुनी चौधरी कांग्रेस की सत्ता में मंत्री रहे, फिर लालू की सरकार में मंत्री रहे, इसके बाद नीतीश की सरकार में मंत्री और मांझी की सरकार में भी मंत्री थे, वे किस जाति से आते हैं वे कुशवाहा हैं, ये कहना ठीक नहीं होगा बिहार में नेता बनने के लिए बड़े बाप का लड़का होना जरूरी है, क्योंकि तभी जाति का ठप्पा लगेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

राजनीति में सिर्फ वही आ सकते हैं जिनके माता-पिता, परिजनों के पास पैसा हो बीते 30 सालों में बिहार में 1250 परिवार के लोग ही विधायक, सांसद बने युवा वर्ग नेता बनने की चाह में राजनीतिक संगठनों से जुड़ जाते हैं और वही नेता उन्हें जेल भरो, रोड पर बैठो, भीड़ का हिस्सा बनने जैसे कामों में लगाते हैं, कुछ सालों के बाद उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है, 100 में से 80 युवा 30-32 की उम्र तक राजनीति छोड़ देते हैं, जो बच जाते हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां नोटपैड पकड़ा देती हैं और वे छूट भइया दलाल बन जाते हैं।

छोटे-मोटे काम कराने के लिए सरकारी मुलाजिमों को पैसे देते हैं और खुद भी दलाली कमाते हैं, गांव-समाज में उनकी छवि चालू पुर्जे वाली बन जाती है किसी के पीछे दौड़ने से कोई नेता नहीं बनता, अगर आपको नेता बनना है तो समाज से जुड़ें।

Exit mobile version