Home बिहार पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करेगी राजद

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करेगी राजद

Bihar: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा नीतीश कुमार को लेकर बार-बार दिए जा रहे बयान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगी इस पर फैसला लालू प्रसाद यादव लेंगे, पार्टी के निर्देश के बावजूद सुधाकर सिंह बार-बार बयान दे रहे हैं, वह किसी और से गाइडेड हैं और उसी एजेंडे पर बोल रहे हैं इस तरह की बयानबाजी सही नहीं है उनसे ऊपर कारवाई की जाएगी। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी बीमार है जल्द ही आरजेडी सुप्रीमो इस पर फैसला लेंगे, अब्दुल बारी सिद्धकी ने पत्र लिखकर पूरे मामले का जवाब मांगा है, पार्टी के नोटिस और निर्देश के बाद भी पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं, कैमूर में पिछले दिनों उन्होंने नीतीश कुमार को मॉडिफाइड वर्जन बताया और कहा कि उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाने से अच्छा देश में राष्ट्रपति शासन लागू हो, दरअसल यह बयान उन्होंने तब दिया जब रविवार को कैमूर में राकेश टिकैत के साथ ट्रैक्टर रैली कर रहे थे, उसी दरमियान अपने भाषण में उन्होंने ये बातें कही।

Exit mobile version