Home पूर्वी चम्पारण पूर्वी चंपारण में 5 लाख रुद्राक्ष से बने 20 फीट ऊंचे शिवलिंग...

पूर्वी चंपारण में 5 लाख रुद्राक्ष से बने 20 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना

5 लाख रुद्राक्ष से बने 20 फीट ऊंचे शिवलिंग

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले में 5 लाख रुद्राक्ष से 20 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना की गई बिहार का पहला ऊंचा शिवलिंग है जो रुद्राक्ष से बना है इसे बनाने में 5 लाख पंचमुखी रुद्राक्ष का उपयोग किया गया है साथ ही सोने की परत भी चढ़ाई गई है, इस अनोखे शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है यह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

5 लाख रुद्राक्ष से बने 20 फीट ऊंचे शिवलिंग

इस शिवलिंग को राधा कृष्ण संस्थान के अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर शंभू नाथ शिकारिया ने मनोकामना सिद्ध हनुमान आश्रम के प्रांगण सिकरिया b.ed कॉलेज राधा नगर में स्थापित करवाया है उनका दावा है कि सपने में महादेव ने आकर उन्हें मंदिर बनवाने का निर्देश दिया सपने में उन्होंने जैसा मंदिर देखा वैसा ही बनवाया है।

शुक्रवार को रुद्राभिषेक से शुरुआत सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने किया, जगद्गुरु शंकराचार्य ने बताया कि साक्षात शिव के नेत्र से उत्पन्न 5 लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग है जिसके ऊपर शिव का मस्तक है जिसे हम त्रिवेणी कहेंगे, जहां शिवलिंग रुद्राक्ष का होता है वहां दरिद्रता नहीं होती लक्ष्मी का वास होता है।

गुजरात में 51 फीट का रुद्राक्ष का शिवलिंग बनाया गया है जबकि मोतिहारी में 20 फीट का शिवलिंग है जो बिहार का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग है, इसकी स्थापना देश विदेश में शांति स्थापित करने एवं जग के कल्याण के लिए की गई है, रुद्राभिषेक के दौरान 200 से अधिक लोगों ने भगवान शंकर पर जल अर्पित किया उसके बाद शंकराचार्य ने सभी भक्तों को एक एक रुद्राक्ष दिया।

Exit mobile version