Bihar: बेगूसराय जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, जंहा एक छोटी सी बात को लेकर दरिंदों के द्वारा एक नाबालिक किशोर को इतना पीटा गया की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरसल यह घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बरियाही गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बरियाही गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र मानव कुमार के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक के परिजनों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि दुर्गा पूजा को लेकर मानव कुमार गांव के ही सुरेश यादव के बगीचे में फूल तोड़ने गया था। जिससे नाराज होकर सुरेश यादव ने अपने परिवार के दो अन्य लोगों के साथ उसे पकड़ लिया और कमरे में बंद कर जमकर पीटा। वही पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया गया। जब मानव कुमार घर पहुंचा तो परिजनों के भय से घर में कुछ भी नहीं बताया। सिर्फ पेट में दर्द होने की बात कही।
जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा था। किन्तु स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों के द्वारा बरौनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Post Views: 56