Home मुंगेर मुखिया ने रोजगार सेवक को बंधक बना 80 योजनाओं पर कराया हस्ताक्षर

मुखिया ने रोजगार सेवक को बंधक बना 80 योजनाओं पर कराया हस्ताक्षर

रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन

Bihar: मुंगेर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा टेटिया बंबर प्रखंड की नौनाजी पंचायत के मुखिया के द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर पंचायत रोजगार सेवक को बंधक बना पंचायत की 80 योजनाओं पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया गया है। इस सम्बन्ध में रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन के द्वारा रविवार की शाम टेटिया बंबर थाना पहुंच केस दर्ज कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसमे मुखिया सुरेश यादव समेत उनके पांच समर्थकों को नामजद आरोपित बनाया गया है। वही केस दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिए आवेदन में रोजगार सेवक ने बताया है की नौनाजी पंचायत के मुखिया सुरेश यादव ने अपने सहयोगी महेश यादव, मनीष यादव, चंदन यादव, नीरज यादव के साथ मिलकर छाता गांव स्थित घर में बंधक बना लिया और मारपीट कर पंचायत की 80 योजनाओं पर जबरन हस्ताक्षर कराया।

 

सहायक अभियंता (एई) विकास कुमार और तकनीकी सहायक अर्जुन कुमार के आने के बाद मुखिया और उसके सहयोगियों ने बंधक से मुक्त किया। वही इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन के आवेदन पर मुखिया सहित उसके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मुखिया सुरेश यादव ने बंधक बनाने की बात से इन्कार किया है। कहा कि योजनाओं का कंप्यूटर में फीडिंग डाटा आपरेटर करता है। इसके बाद हस्ताक्षर रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन करते हैं। यह पैसे की मांग कर रहे थे।

 

Exit mobile version