Bihar: मुंगेर जिले के पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो0 कमरुद्दीन के पुत्र मो0 रुस्तम की हत्याकांड का मुंगेर पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की रुस्तम करीब 6 माह से डिप्रेशन में था। उसका एक युवती के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था, किन्तु परिजनों के राजी नहीं होने के कारण वह तनाव में था। जिस कारण वह पूरी तरह डिप्रेशन का शिकार हो गया। साथ ही नशे सहित अन्य चीजों का नशा करने लगा,और आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। उन्होने बताया की जिस दिन रुस्तम ने आत्महत्या की थी उससे चार दिन पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं कर पाया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आगे बताया की रुस्तम ने आत्महत्या करने से पूर्व मोहल्ले के एक सैलून संचालक प्रिंस कुमार से एक पिस्टल दिलवाने की बात कही थी। जिसके बाद प्रिंस ने अपने शंकरपुर सहयोगी दोस्त की मदद से 37 हजार रूपये का एक पिस्टल और एक कारतूस उपलब्ध करवा कर रुस्तम को दिया। रुस्तम ने हथियार के पैसे प्रिंस को मोबाईल पर दिया। वही मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान की गई तो सारी बात सामने आने के बाद शंकरपुर निवासी सैलून संचालक प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही एक मोबाईल को भी जब्त किया गया। वही हथियार की खरीद फरोख्त के मामले में फरार चल रहे प्रिंस के सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
जानकारी के अनुसार बीते 17 जून को मो0 रुस्तम शाम करीब 5:00 बजे घर से निकला था लेकिन वह देर रात घर वापस नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। किन्तु उसका कोई पता नहीं चला। वही 18 जून को मुफसिल थाना को सूचना मिली की कष्टहरणी गंगा घाट से एक युबक का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस कष्टहरणी गंगा पहुंची और शव की जब जाँच की तो मृतक के सिर में गोली लगी हुई थी,और चप्पल गंगा में पड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया। पुलिस ने जब जाँच शुरू की तो पता चला की रुस्तम ने गंगा किनारे जाकर खुद को सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। रुस्तम का जंहा गंगा में शव मिला वहां एनडीआरएफ की गोताखोर की टीम की मदद से जाँच की गई गंगा में एक पिस्टल की बरामदगी की गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
Post Views: 203