Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पूर्व के विवाद को लेकर एक चाचा ने अपने ही भतीजे के साथ मारपीट करते हुए दांत से उसके होंठ और मुंह को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल युवक का इलाज फिलहाल जारी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल युवक की पहचान मोहन राय, पिता सीताराम राय, निवासी ग्राम सोनाबो के रूप में हुई है। पीड़ित के अनुसार, घटना सुबह करीब 7 बजे की है। वह अपने घर के दरवाजे पर मौजूद था, तभी उसका चाचा प्रजा राय अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट के दौरान आरोपी चाचा ने मोहन राय के मुंह पर दांत से काट लिया, जिससे उसके होंठ और मुंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शोर सुनकर जब उसकी बहन पुष्पा कुमारी बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो आरोपी पक्ष के अन्य सदस्यों ने उसके साथ भी मारपीट की। घटना के बाद परिजनों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के बाद पीड़ित द्वारा चैनपुर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपी प्रजा राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक नाबालिग को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।