Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवा में चोरों ने घर को खाली देख चोरी की घटना को अंजाम दिया है, दरसल अपनी बेटी की लाॅज से शादी करने गई केवा गांव की एक महिला के घर में चोरों के द्वारा गहने समेत लाखों की चोरी का मामला सामने आया है, शादी के बाद जब सुबह महिला अपने घर पहुंची तो पाया कि उसके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और गहना समेत अन्य कीमती सामान गायब है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं चोरी की घटना से संबंधित चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए चैनपुर केवा गांव निवासी स्वर्गीय सुशील कुमार प्रजापति की पत्नी पूनम कुंवर ने बताया है कि वह रात्रि में अपनी बड़ी बेटी की शादी भभुआ के बजरंग वाटिका से कर रही थी, जहां परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, रात्रि में घर पर कोई नहीं था जिसका फायदा चोरों ने उठाया, जब वह सुबह बेटी की विदाई के बाद घर पहुंची तो देखा कि घर का सभी सामान बिखरा हुआ है।
बक्सा का ताला भी टूटा हुआ था जिसमें से गहना, कई कपड़े जमीन के कागजात, आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य कीमती सामान गायब थे, पीड़ित महिला के द्वारा इस चोरी की सूचना स्थानीय थाने को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं इससे सम्बन्धित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
Post Views: 94