Home बिहार पीके ने कहा मेरे पदयात्रा से पटना तक छटपटाहट और बैचैनी

पीके ने कहा मेरे पदयात्रा से पटना तक छटपटाहट और बैचैनी

ns news

Bihar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं जहां पदयात्रा कर रहा हूं वहां से पटना तक छटपटाहट और बैचैनी शुरू हो गई है पटना तक लोग बाप-बाप करने लगा है ये प्रशांत किशोर की ताकत नहीं है ये पटना के नेता भी समझ रहे हैं कि जमीन पर क्या हो रहा है विकल्प के अभाव में ये नेता 32 साल से कुर्सी पर बैठे हुए हैं, एक बार जनता जाग गई विकल्प बना लिया तो एक बार में कहानी इन नेताओं की खत्म हो जाएगी, एक बार संकल्प करके निकले हैं जब तक पूरे बिहार में पदयात्रा न हो जाए तब तक घर लौटने वाले नहीं है, धरना नहीं दे रहे हैं पार्टी नहीं बनाए हैं रैली नहीं कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

अभी तो कुछ गांव में 100 से दौ सौ आदमी के साथ ही चल रहे हैं, भाजपा को प्रशांत किशोर ने हराया है पटना के नेता तो भाजपा से लड़ रहे हैं हमने लड़कर हराया है बिहार की जनता को चुनना है कि उन्हें लड़ने वालों के साथ रहना है कि लड़कर जीतने वालों के साथ रहना है आप बिहार के लोग इस बात की चिंता मत कीजिए बहुत से लोग कह रहे हैं चुनाव कैसे जीता जाएगा, जो ये कह रहा है उसे मालूम नहीं है कि जो मेरे भारी आलोचक है उन्हें भी पता है कि प्रशांत किशोर को कुछ आता हो या न आता हो चुनाव लड़ाना आता है।

जिसका हाथ पकड़ कर चुनाव लड़ाएंगे उसके आगे किसी को टिकने नहीं देंगे, चुनाव इतनी मजबूती से लड़ाएंगे की समझ भी नहीं आएगा, भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी फिर भी नहीं जितने दिए, जिसके साथ आप 30 सालों से हैं 3 साल आप मुझ पर भरोसा कर देखिए बिहार की स्थिति बदलकर रख देंगे।

Exit mobile version